वाराणसी : जज दंपती के सामने चालक को मारपीट कर लूट लिए रुपये, मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही पुलिस
वाराणसी। बाबतपुर में जज दंपती के सामने ही चालक को मारपीट कर रुपये लूट लिए गए। जज के कार चालक की सूचना पर फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
तक्खू की बौली निवासी विजय कुमार वर्मा वाराणसी सिविल कोर्ट में कार्यरत जज का कार चालक है। वह जज दंपती और उनकी बेटी को कार से लेकर लखनऊ से वाराणसी आ रहा था। अपराह्न चार बजे बाबतपुर पुलिस चौकी के पास चाय पीने के लिए कार रोकी। चाय लाकर जज दंपती को दिया। वहीं कार के बाहर खड़े होकर खुद चाय पीने लगा। इसी बीच एक युवक वहां पहुंचा और कार की ड्राइविंग सीट पर बैठने लगा। उसने उसे मना किया और बताया कि कार की पीछे की सीट पर जज दंपती बैठे हैं। कार पर आगे और पीछे न्यायाधीश भी लिखा हुआ था। इसके बावजूद वह व्यक्ति जबर्दस्ती करने लगा।
विजय ने बताया कि विरोध करने पर वह व्यक्ति गालीगलौज करते हुए उसे लात-मुक्के से मारने लगा। इसी बीच सड़क पर खड़े चार-पांच लोग और आ गए और उसे मारने-पीटने लगे। इसी मारपीट के दौरान जेब में रखे 1300 रुपये और कागजात भी छीन लिया। किसी तरह वह जान बचाकर बाबतपुर पुलिस चौकी के अंदर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। घटना को लेकर फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।