वाराणसी : लंबे रूटों पर चलेंगी डबल डेकर ई-बसें, महाकुंभ से पहले सेवा शुरू करने की तैयारी
वाराणसी। लंबे रूटों पर परिवहन निगम की डबल डेकर ई-बसों का संचालन किया जाएगा। महाकुंभ से पहले सेवा शुरू करने की तैयारी है। इसको लेकर मुख्यालय स्तर से निर्णय लिया जाएगा। डीजल संचालित डबल डेकर निजी बसें संचालित होती हैं, लेकिन परिवहन निगम की ओर से पहली बार डबल डेकर ई-बसें संचालित की जा रही हैं।
अंतरराज्यीय बस अड्डे से डबल डेकर बसें भी चलाने के लिए मंथन चल रहा है। आरएम गौरव वर्मा ने बताया कि डबल डेकर बसों को लेकर परिवहन निगम को ही अंतिम निर्णय लेना है। महाकुंभ से पहले प्रयागराज के लिए ई-बसें चलाए जाने की तैयारी चल रही है। इससे यात्री स्लीपर और चेयरकार दोनों की सुविधा ले सकेंगे।
काशी में सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोडवेज की ओर से कई इंतजाम किए जा रहे हैं। महाकुंभ से सीएनजी और ई-बसें भी बेड़े में जुड़ जाएंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।