वाराणसी : डीएम ने परियोजनाओं के प्रगति का जाना हाल, देरी और लापरवाही पर कार्रवाई की दी चेतावनी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रही विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी परियोजना में अनावश्यक देरी या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम ने कहा कि वाराणसी के विकास कार्यों की रफ्तार बनाए रखने के लिए जरूरी है कि सभी निर्माणाधीन योजनाओं पर नियमित रूप से निगरानी रखी जाए और कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने विशेष रूप से गंजारी स्टेडियम के निर्माण कार्य का उल्लेख करते हुए कहा कि इसे प्राथमिकता के आधार पर तय समयसीमा में पूरा किया जाए।

vns

बैठक में रोप-वे परियोजना, मेडिकल कॉलेज और शहर की अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन विभागों के अंतर्गत ये निर्माण कार्य हो रहे हैं, उनके अधिकारी और कार्यदायी एजेंसियां नियमित निरीक्षण करें और कार्य की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की अद्यतन जानकारी संबंधित पोर्टल पर समय से अपलोड करें।

डीएम ने विशेष रूप से सीएम-डैशबोर्ड का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें दर्ज की जाने वाली रिपोर्ट की जानकारी समय से फीड की जाए। यदि किसी स्तर पर कोई त्रुटि पाई जाए तो संबंधित अधिकारी अपने विभागीय मुख्यालय से समन्वय स्थापित कर त्रुटियों को शीघ्र सुधारें।

 

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यदायी संस्थाएं कार्यस्थलों पर पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता बनाए रखें ताकि निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के अभियंता भी उपस्थित रहे।

Share this story