वाराणसी : पहड़िया मंडी वेयरहाउस पहुंचे डीएम, ईवीएम की सुरक्षा देखी, दिए निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को पहाड़िया मंडी स्थित वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। डीएम ने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने वेयरहाउस के बाहरी हिस्से की सुरक्षा का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने वेयरहाउस के चारों ओर स्थापित सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता की जांच की और निर्देश दिए कि इन कैमरों के माध्यम से सुरक्षा की 24x7 निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, खिड़कियों एवं रोशनदानों की मजबूती और सुरक्षा के उपायों का भी गहन निरीक्षण किया।

vns

डीएम ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही, शिफ्टवार गार्ड्स की तैनाती, प्रवेश-निकास की निगरानी एवं अन्य सुरक्षा मानकों के पालन पर विशेष ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विपिन कुमार, भाजपा के प्रतिनिधि जगदीश कुमार, सपा से अजय चौधरी, बसपा से अनिल खरवार समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this story