वाराणसी : कम वोटिंग वाले बूथों पर पहुंचे डीएम, लापरवाही पर बीएलओ से वेतन रिकवरी का दिया निर्देश
वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने रविवार को जिले में कम वोटिंग वाले बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ से बातकर जानकारी ली। वहीं लापरवाही पर देईपुर और बिरांव की बीएलओ से चार माह के मानदेय और वेतन की रिकवरी का निर्देश दिया।
डीएम ईआरओ एसडीएम राजातालाब तथा एसडीएम पिण्डरा के साथ बूथों पर पहुंचे। उन्होंने बीएलओ से बात कर उन बूथों पर कम वोटिंग का कारण जानने की कोशिश की। उनसे पूछा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए डूर-टू-डूर संवाद किया कि नहीं। प्राथमिक विद्यालय देईपुर में पोलिंग सेंटर के निरीक्षण के दौरान बीएलओ के कार्यों में लापरवाही उजागर हुई। इस पर मानदेय की रिकवरी का निर्देश दिया।
जूनियर हाईस्कूल बिरांव के मतदान केन्द्र पर वोटर लिस्ट क्रमांक 253 के निवासी भानु प्रताप पुत्र उपेन्द्र सिंह का आवास पर संवाद हेतु जाने के लिए कहा लेकिन, वह किसी दूसरे के आवास पर ले गयी। इससे नाराज होकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ ममता सिंह का पिहले चार माह के वेतन की रिकवरी का निर्देश दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।