वाराणसी के डीएम ने लगाया सड़क पर झाड़ू, लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रविवार की वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम गोलगड्डा तिराहे पर सफाई अभियान के लिए पहुंचे। इस अवसर पर एडीएम सिटी के अलावा नगर निगम का पूरा अमला मौके पर मौजूद रहा। हाथों में झाड़ू लेकर जिलाधिकारी ने गोलगड्डा से वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन के पास तक चल कर रोड की पटरियों पर जगह-जगह पड़े कूड़े को झाड़ू लगाकर साफ किया। 
Vns
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने रोड पर कूड़ा व प्लास्टिक पन्नी आदि फेकने पर रोड के मकान मालिकों को जागरूक किया और सड़क पर किसी तरह की गंदगी फेंकने से मना किया, डस्टबिन रखने को कहा। बिल्डिंग मैटेरियल सड़क पर रख कर बेचने वालों को चेतावनी दी और मेटीरियल सीज़ करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। सड़क के किनारे कच्चे पैच को पीडब्ल्यूडी के अभियंता को पक्का कराने का निर्देश दिया । 
Nss
वही जिलाधिकारी ने सड़क किनारे लटके हुए विद्युत तारों को दुरुस्त कराने का निर्देश देते हुए नगर निगम को सड़क की ओर लटकी पेड़ की डालों को भी छांटने का निर्देश दिया। इस दौरान नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एन.पी. सिंह ने बताया कि चौकाघाट से लेकर नमो घाट तक रविवार को सफाई अभियान चलाया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story