वाराणसी: संचारी रोग अभियान में लापरवाही पर डीएम की सख्ती, 10 कर्मचारियों का वेतन रोका
आवारा पशुओं को लेकर नाराजगी
बैठक के दौरान डीएम ने नगर विकास विभाग के पशुपालन अधिकारी पर शहर में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि शहर में आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की जाए।
10 कर्मचारियों पर कार्रवाई
डीएम ने पंचायती राज विभाग के चिरईगांव और अराजीलाइन के एडीओ और बीडीओ तथा पिंडरा के एडीओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की है। इन कर्मचारियों के क्षेत्रों में सड़क किनारे झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई और फॉगिंग कार्य में लापरवाही पाए जाने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया। इसके अलावा, सेवापुरी एडीओ पंचायत का भी एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।
कृषि विभाग के सेवापुरी के एडीओ पर मूषक नियंत्रण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उन पर भी यही कार्रवाई की गई। आईसीडीएस विभाग के सेवापुरी के सीडीपीओ को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के गृह भ्रमण कार्य में लापरवाही के कारण एक दिन के वेतन रोकने का आदेश मिला।
आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवापुरी और पिंडरा के क्षेत्रों में गृह भ्रमण कार्य में ढिलाई पर डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त की और उनका भी एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
जिम्मेदारियों में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया कि नगर के सभी हॉट स्पॉट क्षेत्रों के खाली प्लाटों में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण कर समाधान किया जाए। डीएम ने स्पष्ट किया कि यदि इस कार्य में कोई लापरवाही पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिन विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उन्हें सौ प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करना होगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अक्टूबर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने जानकारी दिया कि 1 अक्टूबर से पूरे महीने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसी दौरान ‘दस्तक अभियान’ भी शुरू होगा, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बुखार, आईएलआई (इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस), टीबी, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया, कालाजार, कुपोषण सहित डायबिटीज, हाइपरटेंशन और कैंसर जैसी अन्य गैर-संचारी रोगों के संभावित रोगियों की पहचान करेंगे। रोगियों के उपचार, प्रबंधन और परामर्श पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
डॉ. चौधरी ने यह भी बताया कि सभी ब्लॉकों में टास्क फोर्स की बैठकें आयोजित हो चुकी हैं और स्वास्थ्यकर्मियों को इस अभियान के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग महत्वपूर्ण होगा।
इस कार्रवाई के बाद विभागों में सतर्कता बढ़ी है और संचारी रोग अभियान के तहत आने वाले कार्यों को बेहतर ढंग से पूरा करने की तैयारियां तेज हो गई हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।