वाराणसी : डीएम ने की डूडा विकास योजनाओं की समीक्षा, 25 हजार लंबित आवेदनों ने शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), वाराणसी की शासी निकाय की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, और मुख्यमंत्री अल्पविकसित मलिन बस्ती विकास योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में से सत्यापन हेतु लंबित लगभग 25,000 आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश एसडीएम सदर एवं जोनल अधिकारियों को दिए।

vns

दीनदयाल जन आजीविका योजना के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए बैंकों में लंबित 66 आवेदनों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर राशि वितरण करने हेतु जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया। योजना के अंतर्गत लेबर चौक स्थापित करने के लिए डूडा द्वारा प्रस्तावित स्थल दीनदयाल अस्पताल के पास को लेकर डीपीआर शासन को भेजा जा चुका है। जिलाधिकारी ने इस दिशा में आगे बढ़ते हुए श्रमायुक्त व श्रम विभाग को शहर के अन्य संभावित स्थलों की भी पहचान करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री अल्पविकसित मलिन बस्ती योजना के तहत माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए कुल 26.19 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को बैठक में प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने इन प्रस्तावों को अनुमोदित करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित जनप्रतिनिधियों को प्रस्तावों की स्वीकृति की जानकारी यथाशीघ्र प्रदान की जाए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से समन्वय के साथ योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा। मीटिंग में नगर आयुक्त, उप जिलाधिकारी सदर, नगर निगम के समस्त जोनल अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share this story