वाराणसी : अटल आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं से मिले डीएम, पढ़ाई के बारे में पूछा, व्यवस्था को सराहा

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बुधवार को अटल आवासीय विद्यालय, करसड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से बात की। उनकी पढ़ाई, खान-पान, रहन-सहन, संगीत, खेल-कूद जैसी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। विद्यालयों में व्यवस्थाओं से डीएम संतुष्ट दिखे। उन्होंने इसकी सराहना की।
जिलाधिकारी विद्यालय की साफ-सफाई, रख-रखाव और शिक्षण व्यवस्था को संतोषजनक बताया। उन्होंने शिक्षकों और स्टाफ की मेहनत से संतुष्ट दिखे। बच्चों ने भी पढ़ाई और सुविधाओं को बेहतर बताया। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान, खेल, कला और पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों के कार्यों का वास्तविक मूल्यांकन हो, ताकि उनकी प्रगति का सही आकलन किया जा सके। इसके अलावा, टॉपर छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक पहल करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा, "कभी कोई समस्या हो तो मुझसे सीधे मिलें।"