वाराणसी : संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियाद, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

वाराणसी। तहसील पिंडरा में सोमवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना और गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अफसर-कर्मचारियों को हिदायत दी कि जनमानस की शिकायतों का निराकरण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी ने कानूनगो और लेखपालों को निर्देश दिया कि जमीन सम्बंधी मामलों में पुलिस टीम के साथ समन्वय स्थापित कर निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एक ऐसा अवसर है, जहां सभी जनपदीय अधिकारी एक साथ उपस्थित होते हैं। अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ सभी लंबित मामलों का निस्तारण किया जाए। उन्होंने पुलिस और राजस्व अधिकारियों को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर न्यायोचित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का तहसील स्तर पर ही त्वरित और प्रभावी समाधान हो। समाधान दिवस में कुल 119 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें से 11 का तत्काल निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समयबद्ध समाधान के लिए निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर डीसीपी गोमती आकाश पटेल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विपिन कुमार, उपजिलाधिकारी प्रज्ञा मिश्रा, सीओ प्रतीक कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।