वाराणसी :  डीएम ने यूनिटी मॉल और कज्जाकपुरा आरओबी का किया निरीक्षण, अफसरों से ली जानकारी, जल्द निर्माण पूरा कराने के दिए निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने शनिवार को शहर के दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं—शिल्पग्राम में प्रस्तावित यूनिटी मॉल और कज्जाकपुरा रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों से निर्माण की प्रगति के बाबत जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तरह की बाधाओं को दूर कर जल्द से जल्द यूनिटी मॉल का निर्माण शुरू कराएं। वहीं कज्जाकपुरा आरओबी का निर्माण तय समयसीमा के अंदर पूरा किया जाए। 

vns

शिल्पग्राम में प्रस्तावित यूनिटी मॉल के स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी ने संयुक्त आयुक्त उद्योग, उपायुक्त उद्योग, लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं और अन्य संबंधित अधिकारियों से अब तक की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि मॉल के निर्माण स्थल पर मौजूद बाधाओं जैसे कि कूड़ाघर, वाईफाई/टेलीकॉम टावर, भूमिगत पेयजल पाइपलाइन, विद्युत पोल, और नगर निगम की पुरानी इमारतों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा पेड़ों की कटाई और नींव खुदाई का कार्य भी जारी है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण स्थल से मलबा शीघ्र हटाया जाए और स्थान को बैरिकेडिंग कर सुरक्षित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से विद्युत विभाग को पोल शिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने मशीनों की स्थापना की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग एक-दूसरे के साथ समन्वय बनाकर काम करें ताकि किसी भी प्रकार की बाधा से कार्यों की गति प्रभावित न हो।

vns

इसके बाद डीएम ने कज्जाकपुरा रेलवे ओवर ब्रिज का जायजा लिया। सेतु निगम के सहायक अभियंता ने उन्हें गर्डर लांचिंग, शेष निर्माण कार्यों और कार्य की समय-सीमा के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि ओवर ब्रिज के अवशेष कार्यों को मानक और गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में हर हाल में पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह, उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, नगर निगम के अभियंता, निर्माण एजेंसी मेसर्स बद्री राय एंड कंपनी के प्रतिनिधि, और परामर्शी संस्था आर्च इन डिजाइन लखनऊ के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this story