वाराणसी : डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, राहत शिविरों को पूरी क्षमता से संचालित करने के दिए निर्देश
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने रविवार को वाराणसी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और राहत शिविरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हुकुलगंज के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चित्रकूट कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज, और सरैया के प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए राहत शिविरों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

राहत शिविरों को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने हुकुलगंज के राहत शिविर का दौरा करते समय नायब तहसीलदार से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और शिविर में रह रहे परिवारों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जो परिवार अपने घरों की दूसरी या तीसरी मंजिल पर रह रहे हैं, उन्हें खाने-पीने की सामग्री और राहत किट उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा, "राहत शिविरों को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाए। लोगों की सुरक्षा और राहत में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए।"
उन्होंने शिविरों में पुरुष और महिला सिपाहियों की तैनाती करने के साथ-साथ शाम तक शिविर में ही भोजन तैयार करने की व्यवस्था करने का आदेश दिया। साथ ही, सभी विस्थापित परिवारों के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को राहत शिविरों के परिसर और शौचालयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, जलजमाव वाले क्षेत्रों में मच्छरों से बचाव के लिए एंटी-लार्वा छिड़काव, फॉगिंग, और चूने का छिड़काव लगातार करने को कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से फोन पर बात कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे बाढ़ प्रभावित लोगों से सीधे संवाद करें और उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करें।

भोजन की गुणवत्ता और बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान
चित्रकूट कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज में जिलाधिकारी ने भोजन की गुणवत्ता की जांच की और खाद्य सामग्री के स्टोर रूम तथा शौचालयों की साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने कॉलेज की छत से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने राहत शिविरों में मौजूद बच्चों से बातचीत की और उन्हें मिठाइयां व बिस्किट बांटे।
जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। इसके लिए उन्होंने नायब तहसीलदार को विशेष निर्देश दिए।

अन्य राहत शिविरों का भी लिया जायजा
जिलाधिकारी ने आर के लॉज में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों को यूनाइटेड पब्लिक स्कूल में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। साथ ही, सरैया के प्राथमिक विद्यालय में बने राहत शिविर का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को मिठाइयां बांटीं।

समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण राहत सामग्री की आपूर्ति
जिलाधिकारी ने सभी राहत शिविरों में भोजन, दवाइयां, साफ-सफाई, और महिलाओं व बच्चों की जरूरतों की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री और भोजन पैकेट की आपूर्ति समय पर और गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। खाद्यान्न की गुणवत्ता या मात्रा में किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने सभी शिविरों में वैकल्पिक बिजली व्यवस्था के लिए जनरेटर की व्यवस्था करने को कहा। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त (एसीएम) तृतीय, नायब तहसीलदार, लेखपाल, और संबंधित क्षेत्र के पार्षद मौजूद रहे।








