वाराणसी - डीएम ने निर्माण कार्यों व बाढ़ चौकियों का जाना हाल, बेहतर साफ-सफाई न होने पर हेडमास्टर को फटकारा

fdf
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने गुरुवार को सामने घाट स्थित जज गेस्ट हाउस घाट के पुर्नविकास कार्य व फ्लिपर गेट के दोनों तरफ स्टोन पिंचिंग कार्य को देखा। इसके साथ ही संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बाढ़ चौकी प्राथमिक कन्या विद्यालय-नगवां तथा गोयनका संस्कृत महाविद्यालय-भदैनी का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

gb

जज गेस्ट हाउस घाट (सामने घाट) पुर्नविकास कार्य के निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 110 मीटर लंबाई वाले घाट के पुर्नविकास, दो गजीबो, एक पालकी, दो अदद चेजिंग रूम, हाई मास्ट लाइट का कार्य पूर्ण हो चुका है। ब्लॉक टॉयलेट, स्टोन पिचिंग, रैम्प और हार्टिकल्चर का कार्य प्रगति पर है। इस पर जिलाधिकारी ने अधूरे पड़े निर्माण कार्य को व्यक्तिगत रुचि लेते हुए निर्धारित मानक और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

b

वही, उन्होंने निमार्णाधीन घाट के बारे में भी यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने फ्लिपर गेट के बायीं तरफ दोनों ओर 10 मीटर में मिट्टी की कटान रोकने और गेट की सुरक्षा के लिए स्टोन पिंचिंग के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने फ्लिपर गेट के दूसरे तरफ डम्प पड़े कूड़े को हटाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी, नायब तहसीलदार, जोनल, संबंधित थानों के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

xfb

साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बाढ़ चौकी प्राथमिक कन्या विद्यालय के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक न होने पर नाराजगी जताते हुए हेड मास्टर को फटकार लगायी। उन्होंने विद्यालय की बेहतर साफ-सफाई कराने के साथ ही बाढ़ आने पर वहां रहने वाले लोगों के लिए पीने के पानी, शौचालय, किचन आदि की व्यवस्था का निर्देश दिया। साथ ही बाढ़ से प्रभावित होकर आने वाले परिवारों आदि जानकारी हेड मास्टर और स्थानीय पार्षद से ली। हेड मास्टर ने बताया कि 30-35 परिवार आते हैं और विद्यालय में जगह कम पड़ती है।

fx

इस पर जिलाधिकारी ने बगल में खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और खाने-पीने सहित अन्य जरूरत की चीजे उपलब्ध कराने के लिए लेखपाल को निर्देशित किया। गोयनका संस्कृत महाविद्यालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को हाईजेनिक किचन, शौचालय, गैस कनेक्शन, मेन्यू के अनुसार भोजन, टेंट की व्यवस्था, मौके पर डॉक्टर की उपलब्धता, विद्युत सेफ्टी, बेहतर साफ-सफाई के प्रबंध करने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य ने बाढ़ चौकी स्थापित होने के बाद बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके प्रबंध के लिए अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से बात कर यथोचित वैकल्पिक व्यवस्था कराने का भरोसा दिया।

f

fb

fbx

scf

cfs

scf

scf

fs

cfs

fcs

fsc

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story