वाराणसी : डीएम ने जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में घायल दंपती का जाना हाल, हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा
वाराणसी। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में घायल दंपती के मंगलवार को सकुशल घर वापसी के बाद जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने उनका हाल जाना। डीएम हमले में घायल कालभैरव निवासी अतुल मिश्रा के घर पहुंचे। उन्होंने दंपती से बात कर उनका हाल-चाल पूछा। वहीं परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
जिलाधिकारी ने घायल अतुल मिश्रा के पिता को आश्वस्त किया कि शासन/प्रशासन की ओर से हर सम्भव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीएचयू ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर से बात करके बेहतर से बेहतर नि:शुल्क इलाज मुहैया कराया जाएगा। सिर की चोट का इलाज,सीटी स्कैन कराना हो या कंधे की चोट का इलाज हो विशेषज्ञ डाक्टरों की देख-रेख में इलाज कराया जाएगा।
इससे पूर्व एडीएम सिटी ने घायलों के घरवालों से सम्पर्क कर उनको जिला प्रशासन की ओर से इलाज के लिए आश्वस्त किया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।