वाराणसी : एफआईआर की कॉपी मांगने पर दीवान ने किया दुर्व्यवहार, पीड़ित पक्ष ने पिटाई का लगाया आरोप 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाने में दर्ज छेड़खानी के मुकदमे की एफआईआर की कॉपी मांगना छात्रा के पिता को महंगा पड़ा। आरोप है कि थाने के दीवान ने उनकी पिटाई कर दी। वहीं परिवारवालों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया। पीड़ित पक्ष ने उच्चाधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत की बात कही है। 

आरोप है कि किशोरी के पिता, मां और दादी एफआईआर की प्रति लेने थाने पहुंचे थे, लेकिन ड्यूटी से लौटे दीवान ने न केवल गाली-गलौच की, बल्कि बुजुर्ग दादी और मां के साथ भी अपमानजनक व्यवहार किया। जब छात्रा के पिता ने इसका विरोध किया तो उन्हें कई थप्पड़ मारते हुए थाने से भगा दिया गया। इस दौरान परिवार के लोग थाना परिसर में रोते-बिलखते नज़र आए।

पीड़ित परिवार अब न्याय के लिए उच्चाधिकारियों से मिलने की तैयारी में है। मामला एक 15 वर्षीय छात्रा से जुड़ा है, जो मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। बीते गुरुवार को एक युवक उसे बहला-फुसलाकर खेत में ले गया और वहां जबरदस्ती छेड़खानी की। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। शुक्रवार को किशोरी की दादी ने थाने में तहरीर दी कि आरोपी स्कूल आते-जाते समय भी छेड़छाड़ करता था और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था।

मिर्जामुराद पुलिस ने रविवार को कल्लीपुर गांव निवासी दीपक पटेल के खिलाफ पास्को एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे शांति भंग में चालान कर दिया है। इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि वे इस समय राजातालाब में हैं और मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

Share this story