वाराणसी :  दहेज की मांग पूरी न होने पर फोन पर दिया तलाक, पति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर चौहट्टा ला खां की रहने वाली तस्कीन को उसके पति ने फोन पर तीन बार तलाक कहकर उससे नाता तोड़ लिया। इस मामले में तस्कीन के प्रार्थना पत्र पर पुलिस आयुक्त के आदेश से आदमपुर थाने में तस्कीन के पति मोहम्मद ताहिर मेहंदी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

तस्कीन ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 7 अगस्त 2014 को अयोध्या जिले के राठहवेली निवासी मोहम्मद ताहिर मेहंदी से हुआ था। ससुराल में उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा और उसके देवर उसके साथ बदसलूकी भी करते थे। 14 मई 2023 को तस्कीन पर मायके से दो लाख रुपये मंगवाने का दबाव डाला गया, और अगले दिन, उसके जेठ लाल और चांद ने उसे बच्चों सहित मायके पहुंचा दिया।

तस्कीन ने बताया कि लंबे समय तक ससुराल लौटने की उम्मीद में वह इंतजार करती रही, लेकिन 10 अगस्त 2024 को जब उसने अपने पति से फोन पर बात की, तो उसने गालीगलौज की और तीन बार तलाक कहकर फोन काट दिया। इसके साथ ही उसने तस्कीन से सभी संबंध समाप्त कर दिए। इस घटना के बाद तस्कीन ने अपने पति मोहम्मद ताहिर मेहंदी, ननद निगार फातिमा उर्फ लल्ली, जेठ लाल और चांद, तथा देवर अतहर मेहंदी और हैदर मेहंदी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story