वाराणसी : जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण, सुरक्षा और रखरखाव के बाबत दिए निर्देश
वाराणसी। निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मंगलवार को तहसील सदर स्थित नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस की समग्र व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, उनकी कार्यक्षमता तथा रिकॉर्डिंग व्यवस्था का अवलोकन किया। इसके साथ ही परिसर में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और ईवीएम मशीनों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम वेयरहाउस अत्यंत संवेदनशील स्थल है, इसलिए यहां सुरक्षा और निगरानी में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता और उनकी वैधता की भी जांच की। साथ ही यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी सुरक्षा मानक पूरी तरह लागू हों। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाना अनिवार्य है।
आंतरिक निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी की मौजूदगी में वेयरहाउस को पुनः विधिवत रूप से सील किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वेयरहाउस में नियमित अंतराल पर निरीक्षण किया जाए और किसी भी तकनीकी या प्रशासनिक कमी को तत्काल दूर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ईवीएम के रखरखाव, तापमान नियंत्रण और नमी से बचाव जैसी व्यवस्थाओं पर निरंतर निगरानी रखी जाए, ताकि मशीनें पूरी तरह सुरक्षित रहें।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन विपिन कुमार भी उपस्थित रहे। इसके अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, अपना दल (एस) और आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

