वाराणसी जिला जेल में लागू हुई ई-प्रिजन व्यवस्था, कैदियों से मुलाकात को नहीं लगानी होगी लंबी लाइन
वाराणसी। जिला जेल में बंद कैदियों से मुलाकात के लिए उनके घरवालों व परिचितों को अब लंबी लाइन नहीं लगानी होगी। जिला जेल में ई-प्रिजन की व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके अनुसार लोग घर बैठे अपना स्लाट बुक कर सकेंगे और समय पर पहुंचकर बंदी से मुलाकात कर सकते हैं। इससे घरवालों को राहत होगी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रहेगी।
ऐसे कर सकते हैं स्लाट की बुकिंग
जिला जेल में बंद बंदियों के मुलाकातियों को मोबाइल अथवा लैपटाप से ई-प्रिजन वेबसाइट पर जाना होगा। यहां ई-मुलाकात या न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने पर नया विंडो खुलेगा। इसमें विजिटर विवरण के कालम में मुलाकाती का विवरण और बंदी का नाम भरकर फिजिकल बाक्स में सबमिट करने के बाद उसे भरकर ओके करने पर एक रेफरेंस नंबर मिलेगा। उसे रजिस्ट्रेशन नंबर वाले कालम में भरकर क्लिक करने पर कारागार से स्वीकृति मिल जाएगी। इसके बाद पर्ची निकालकर बंदियों से निर्धारित समय पर मुलाकात की जा सकती है। इससे लाइन लगाने की झंझट से छुटकारा मिलेगा।
जिला जेल के अधिकारियों के अनुसार शासन के निर्देश पर जिला कारागार चौकाघाट को ई-प्रिजन व्यवस्था से जोड़ दिया गया है। आनलाइन पर्ची बनवाकर और टाइम स्लाट बुक कर मुलाकाती बंदियों से मुलाकात कर सकते हैं। आनलाइन पर्ची दिखाने पर उन्हें एंट्री मिलेगी। नई व्यवस्था से मुलाकातियों को अब राहत होगी। उन्हें सुबह सात बजे से ही लाइन नहीं लगानी होगी।

