वाराणसी : दीनापुर और संदहा में 3.99 करोड़ से होगा विकास, मेयर ने किया शिलान्यास
वाराणसी। शहर के दीनापुर और संदहा में 3.99 करोड़ की लागत से सड़कें, नालियों और मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने विकास कार्यों की शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
वार्ड नंबर आठ दीनापुर में 1. 41 करोड़ रुपये तथा वार्ड नंबर 17 संदहा में 2 .58 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई। इन कार्यों के पूरा होने से स्थानीय निवासियों को जल निकासी, बेहतर सड़कों और अन्य मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

महापौर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना किसी भेदभाव के हर गली और मोहल्ले तक विकास पहुंचाने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष और स्थानीय पार्षदों सहित भारतीय जनता पार्टी के बड़ी संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं ने इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी पुष्प वर्षा कर जन प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस दौरान प्रमुख रूप से बीजेपी मंडल के पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

