वाराणसी : रिंग रोड से सिंधौरा तक खस्ताहाल सड़क की होगी मरम्मत, आसान होगी राह
वाराणसी। चांदमारी रिंग रोड से सिंधौरा को जाने वाली 20 किलोमीटर सड़क के दिन बहुरने वाले हैं। सड़क की मरम्मत व पुनर्निर्माण का काम कराया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 11.73 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। प्रस्ताव को इसी महीने शासन से मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
चांदमारी रिंग रोड से सिंधौरा तक 20 किलोमीटर सड़क इस समय खस्ताहाल है। इस पर सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं। इसके चलते राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है। मार्ग की मरम्मत व पुनर्निर्माण का काम इंप्रूव आफ राइडिंग क्वालिटी प्रोग्राम के तहत कराया जाएगा। जौनपुर, आजमगढ़ व गोरखपुर के रास्ते शहर में प्रवेश करने वाला यह इकलौता मार्ग है। इससे रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। इसके बावजूद इसकी हालत दयनीय है।
अजगरा विधायक टी राम ने रिंग रोड से सिंधौरा तक मार्ग को फोरलेन करने का प्रस्ताव अगस्त माह में ही लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को दिया था। हालांकि इस पर अभी कोई खास काम नहीं हो पाया है। यदि मंत्रालय से मंजूरी मिली तो मार्ग की सूरत बदल जाएगी। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी केके सिंह ने बताया कि रिंग रोड से सिंधौरा तक सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।