वाराणसी : रानी कुआं होते हुए मणिकर्णिका कुंड तक जाएंगे भक्त, सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे
वाराणसी। पंचकोशी परिक्रमा के लिए मणिकर्णिका कुंड तक जाने के लिए प्रशासन की ओर से मार्ग का निर्धारण किया गया है। रानी कुआं होते हुए भक्त मणिकर्णिका कुंड तक जाएंगे। मार्ग पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साइन बोर्ड लगाए गए हैं। ताकि आसानी से लोग पहुंच सकें।
उच्चाधिकारियों ने पिछले दिनों भ्रमण कर मार्ग दर्शन के क्रम में श्रद्धालुओ को मणिकर्णिका कुंड तक जाने हेतु मार्ग का निर्धारण किया गया है। मार्ग पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए जगह जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। जाने व आने वाले मार्ग पर शांति व्यवस्था हेतु मुख्य स्थानों पर भारी पुलिस बल ड्यूटी हेतु लगाया गया है। श्रद्धालुओ को जाने हेतु थाना चौक के सामने से रानी कुआं होते हुए नंदनसाहु लेन, कश्मीरीमल की हवेली से बाएं होते हुए शीतला गली से पीतांबरा देवी मंदिर से दाहिने मुड़ते हुए सिंधिया घाट पर उतर कर मणिकर्णिका कुंड पर जाने का मार्ग निर्धारण किया गया है। मणिकर्णिका कुंड पर प्रवेश के लिए दो रास्ते बनाए गए हैं। निकासी हेतु दो मार्गों का निर्धारण किया गया है।
मणिकर्णिका द्वार या अन्य किसी गली से जाने के लिए निर्धारित नहीं है। उस रास्ते का प्रयोग नहीं करेगा मणिकर्णिका कुंड में स्नान करने के उपरांत श्रद्धालु ललिता घाट, जलासेन घाट होते हुए दशाश्वमेध घाट से अपने गंतव्य तक प्रस्थान करेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जगह जगह बैरिकेटिंग कराई गई है। सादे वेश में पुलिस कर्मी ड्यूटी में लगाए गए हैं। भूले बिसरे लोगो के अनाउंसमेंट के लिए ध्वनिविस्तारक यंत्रों को भी लगवाया जा रहा है।

