वाराणसी : मां शीतला धाम में संगीत समारोह में बही सुरों की रसधार, सितार व पखावज की धुनों पर झूम उठे श्रोता
वाराणसी। दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्ध पीठ श्री बड़ी शीतला माता धाम में पांच दिवसीय संगीत समारोह के तीसरी निशा में बुधवार की मां का भव्य श्रृंगार किया गया। इस दौरान मां का विधिविधान से पूजन-अर्चन किया गया। वहीं सायंकाल संगीत समारोह में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से मां के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान नृत्य, संगीत, सितार व पखावज की धुनों पर भक्त झूमते नजर आए।
मां की पूजन आरती की गई। पंचामृत स्नान कराकर नूतन वस्त्र धारण कराए गए। इसके बाद रजत छत्र लगाकर मनीष पांडेय और पंडित अभय पांडेय ने षोडशोपचार विधि से पूजन-अर्चन किया। पंडित शिव प्रसाद पांडे ने आरती उतारी। भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे केडी के संयोजन व संचालन में तृतीय निशा का शुभारंभ डॉ संदीप केवल के तबले, डॉ शनिस ज्ञावली के बांसुरी, डॉ आनंद मिश्रा का सितार, आदित्य के पखावज ने राग पूरिया कल्याण रूपक तीन ताल में बंदिश बहुचर्चित धुन हे राम हे राम... की धुन बजाकर किया। कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से खूब तालियां बंटोरी।
पंडित रविशंकर मिश्रा, डॉक्टर ममता टंडन ने साथ पारंपरिक कथक नृत्य प्रस्तुत करते हुए देवी स्तुति जय जय भवानी दुर्गे रानी घंटा घन घन बाजे... के साथ पारंपरिक कत्थक तोड़ा तिहाई परन की प्रस्तुति की। इसके अलावा राधा कृष्ण और श्री राम के बाल प्रसंग पर आधारित ठुमक चलत रामचंद्र... प्रस्तुत किया। हारमोनियम व गायन पर गौरव मिश्र, सितार पर पंडित ध्रुवनाथ मिश्र, तबले पर पं भोलानाथ मिश्र, प्रीतम मिश्र, सारंगी पर अंकित मिश्रा ने कुशल संगत किया।
लोक गायक डॉ अमलेश शुक्ला ने बड़ी दयालु तू शीतला... शीतला गंगा किनारे वाली... बाल कलाकार यथार्थ दुबे ने हे शीतला मैया सुख करणी... प्रियांशु कुमार आ मा आ तुझे दिल ने पुकारा... शेफाली यादव ने जन्म जन्म की कथा सुनाएं राम से चलकर राम पर आए... स्नेहा अवस्थी ने मैया तेरे अंगना में नाचूंगी... तबले पर बलराम मिश्र, मोती, सुधांशु, गौरीश श्रीवास्तव, ढोलक पर नसीम सनी विशाल शर्मा बैंजो पर, जियाराम महिपाल संजय पैड पर, विवेक राहुल कीबोर्ड पर रामाश्रय ने कुशल संगत किया। पं अभिषेक पांडेय, पं सतीश पांडे जुगनू गुरु, पं अवशेष पांडेय ने कलाकारों का स्वागत चुनरी, माला और प्रसाद देकर किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।