वाराणसी में महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं से पार्किंग चार्ज के नाम पर लूट, 12 घंटे का किराया 800 रुपए, नगर आयुक्त बोले – जांच के बाद लेंगे एक्शन
रवींद्र पुरी पुलिया के पास 12 घंटे के ₹800 पार्किंग शुल्क की वसूली
ताजा मामला रवींद्र पुरी पुलिया के पास देसी शराब ठेके से सटी बाउंड्री का है, जहां फोर व्हीलर वाहन खड़ा करने के लिए 12 घंटे के ₹800 लिए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों और पर्यटकों के अनुसार, इस इलाके में एक कैंपस किराए पर लेकर बाउंड्री बनाई गई है, जहां कुंभ प्रारंभ होने के बाद से वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है।

मुंबई से आए एक पर्यटक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब प्रशासन द्वारा इस तरह की लूट पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, तो बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के मन में काशी की क्या छवि बनेगी? उसने यह भी बताया कि भारी शुल्क के कारण वह अपना वाहन बाहर सड़क पर ही खड़ा करने को मजबूर हो गया है और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहा है।
शासन-प्रशासन से कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों और पर्यटकों का कहना है कि प्रशासन को इस मामले में तत्काल संज्ञान लेना चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस मुद्दे को लेकर नगर निगम कमिश्नर, डीएम, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

क्या बोले अधिकारी?
वहीं, इस मामले पर इंस्पेक्टर भेलूपुर और चौकी इंचार्ज अस्सी ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है और जो भी इस तरह की अवैध वसूली में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि इसकी जांच कराएंगे। यदि इस मामले में अनियमतता पाई गई, तो करवाई होगी। नगर निगम ने सभी जगहों पर रेट बोर्ड लगा रखे हैं। यदि कोई ज्यादा पैसे लेता है तो इसकी शिकायत करें।
देखें वीडियो -

