वाराणसी : बाबा लाट भैरव के दरबार में हुई तांत्रिक साधना, दर्शन-पूजन कर निहाल हुए भक्त 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पौष कालाष्टमी के अवसर पर कज्जाकपुरा स्थित अनादिकालेश्वर बाबा श्री कपाल भैरव (लाट भैरव) के दरबार में भव्य पूजन-अर्चन और तांत्रिक साधना का आयोजन किया गया। श्री कपाल भैरव प्रबंध समिति के तत्वावधान में यह आयोजन हुआ, जिसमें सतो, रजो और तमो तीनों विधियों से बाबा का पूजन-अर्चन किया गया।

vns

बाबा श्री लाट भैरव को स्नानादि के बाद रजत मुंडमाला, नवीन वस्त्र और गेंदा-गुलाब की मालाओं से भव्य श्रृंगार कर त्रिगुणात्मक रूप से सजाया गया। गर्भगृह में अष्ट भैरव, माता काली और प्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमाओं का भी विशेष श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम में काशी के प्रसिद्ध तंत्र साधकों ने बाबा के दरबार में शीश नवाते हुए विशेष तांत्रिक पूजन किया। बटुक भैरव के महंत राकेश पुरी ने विधिवत तंत्रोक्त साधना कर विश्व शांति की कामना की। पंचमकार पूजन के अंतर्गत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ की वेदी में आहुतियों का क्रम प्रारंभ हुआ।

vns

बाबा को मौसमी व्यंजन चूड़ा-मटर और गाजर के हलवे का भोग अर्पित किया गया। दर्शन और पूजन का क्रम देर रात तक चलता रहा। भक्तों की जयकार से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। मध्यरात्रि में हजारों दीपकों से आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अनुष्ठान के मुख्य यजमान विशाखापटनम के शारदा लक्ष्मी गणपति कुमार रहे। आयोजन में श्री कपाल भैरव प्रबंध समिति के अध्यक्ष रोहित जायसवाल, उपाध्यक्ष बसंत सिंह राठौर, मंत्री मुन्ना लाल यादव, मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Share this story