वाराणसी :  रामजानकी मठ में सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का महारुद्राभिषेक, शिवभक्ति में लीन हुए श्रद्धालु

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्रावण माह के पावन अवसर पर अस्सी स्थित रामजानकी मठ में लोककल्याणार्थ सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का भव्य महारुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय जाप का आयोजन संपन्न हुआ। परम पूज्य संत पंजाबी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से आयोजन सम्पन्न कराया गया। धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत वैदिक रीति से गणेश पूजन के साथ हुई, जिसे आचार्य पं. उमाकांत याज्ञिक के नेतृत्व में 11 वैदिक आचार्यों एवं मठ के बटुकों ने संपन्न कराया। मठ के महंत रामलोचन दास के सानिध्य और महामंडलेश्वर राजकुमार दास की प्रेरणा से यह अनुष्ठान सम्पन्न हुआ।

vns

पार्थिव शिवलिंगों का पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, और शक्कर) से स्नान कराकर उन्हें सुगंधित फूलों, बेलपत्र, फल-मिष्ठान्न व विविध पूजन सामग्रियों से विधिवत पूजा गया। इसके बाद भगवान शिव का सामूहिक रुद्राभिषेक कर विश्व शांति, सुख, समृद्धि एवं मानव कल्याण की कामना की गई। देश भर से आए श्रद्धालु—दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चित्रकूट और प्रयागराज से आए भक्तों ने सपरिवार भाग लिया। भक्तों ने शिवलिंगों पर दूध, जल, बिल्वपत्र अर्पित कर आरती में भाग लिया। इसके बाद गुरुपादुका पूजन भी श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।

vns

मठ परिसर को इस अवसर पर फूलों, पत्तियों और गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया गया था, जिससे सम्पूर्ण वातावरण शिवमय हो उठा। महंत रामलोचन दास ने बताया कि “श्रावण मास में काशी में भगवान शिव का सामूहिक रुद्राभिषेक अत्यंत पुण्यदायक माना जाता है। पार्थिव शिवलिंग पूजन से सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं।”कार्यक्रम में शोभित राजन, पूजा आदर्श सरावगी, अजय अग्रवाल, सुनैना महेंद्र तापड़िया, रश्मि तापड़िया, हर्षित राजन, गोपी खनेजा, राजेश बहल, हेमल शाह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मठ में सोमवार को भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

Share this story