वाराणसी विकास प्राधिकरण का बढ़ेगा दायरा, वाराणसी समेत चंदौली व मिर्जापुर के कई गांवों को वीडीए में किया जायेगा शामिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई बैठक में चर्चा हुई कि वाराणसी एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में वर्तमान समय में वाराणसी नगर एवं आस-पास के क्षेत्रों में जनसंख्या वृद्धि एवं प्रमुख मार्गों पर तीव्र औद्योगिक एवं व्यावसायिक गतिविधियाँ विद्यमान हैं। इसके कारण यहां पर विकास तीव्र गति से होना अत्यंत आवश्यक है।
कैबिनेट के इस आदेश एक तहत तहसील-राजातालाब के 94 राजस्व ग्रामों क्षेत्रफल 99.75 वर्ग किलोमीटर, तहसील-पिण्डरा के 30 राजस्व ग्रामों क्षेत्रफल 59.13 वर्ग किलोमीटर, तहसील सदर के 18 राजस्व ग्रामों क्षेत्रफल 23.43 वर्ग किलोमीटर,जनपद-चंदौली की तहसील सकलडीहा के 02 राजस्व ग्रामों क्षेत्रफल 1.50 वर्ग किलोमीटर, तहसील-पं० दीन दयाल उपाध्याय नगर के 54 राजस्व ग्रामों क्षेत्रफल 77.19 वर्ग किलोमीटर, तथा जनपद-मिर्जापुर की तहसील-चुनार के 17 राजस्व ग्रामों क्षेत्रफल 19.64 वर्ग किलोमीटर, अर्थात् कुल 215 राजस्व ग्रामों क्षेत्रफल 280.65 वर्ग किलोमीटर को वाराणसी विकास प्राधिकरण की सीमा में शामिल किया जायेगा।
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा कुल 216 ग्रामों को अपनी विकास क्षेत्र की सीमा में सम्मिलित करने का प्रस्ताव शासन को अनुमोदन हेतु प्रेषित किया गया था। जिसमें से तहसील पिंडरा के ग्राम करखियांव को छोड़कर अन्य समस्त 215 ग्रामों को विकास क्षेत्र की सीमा में सम्मिलित करने की अनुमति प्राप्त हुयी है।
ये गांव वीडीए की सीमा में होंगे शामिल -
तहसील-राजातालाब- जनपद-वाराणसी 94 राजस्व ग्राम क्षेत्रफल 99.75 वर्ग किलोमीटर
सरौनी , कुरौना, जन्सा, हरसोस, परमन्दापुर (सि.टी), हरदासपुर, मीरावन, परमपुर , नरैचा , चकदीहाराम , बेलौड़ी , दयापुर, गंगापुर (टी.ए.), जमीन सुलच्छन, लछिमनपुर , घमहापुर, जमीनदर्शन, जमीन कुशी कथक, जमीन टेकीकहार , जमीन हिकमतशाह, हिरदईपुर, परतापीपट्टी , बघेड़ , चक दर्शन, जमीन कनेरी, कनेरी, कन्हईपुर, भईदपुर , सुई चक , गंजारी, हरपुर, जमीन शिवसागर , वीरभानपुर , कचनार , रानीबाजार, टोडरपुर, मिल्की चक, नब्बे चक, निदौरा, काशीपुर, गौरा , चकमातलदेई, पयागपुर, असवारी, महावन, कठीपुर, मढैली कला, शहबाजपुर, बढ़ौनी खुर्द, भदरासी , देउरा चक, जगरदेवपुर, गंगपुर, परशुपुर, काजीचक, तोहफापुर, पैड़गॉव, नियैसीपुर, खरगरामपुर, माधोपुर, कल्याणपुर, भवानीपुर, धानापुर, लसकरिया, शाहंशाहपुर, आराजी लाइन, पनियरा, उपाध्यायपुर, गोविन्दपुर, शक्तियारपुर, बहोरनपुर, राजापुर, बभनियॉव, बहेड़बा , जीतापुर, टहिया महावन, बसन्तपुर महावन, गजापुर महावन, भीखमपुर, चकअधिया, दीपापुर, भीमचण्डी, गोविन्दपुर भीमचण्डी, गोपाल चक, बुड़ापुर, बंगालीपुर, भिखारीपुर, चित्तापुर , रखौना, भुवॉलपुर , खजुरी, मेहंदीगंज , कल्लीपुर , नागेपुर
तहसील-पिण्डरा- जनपद-वाराणसी 30 राजस्व ग्राम क्षेत्रफल 59.13 वर्ग किलोमीटर
बहुतारा , जददुपुर , चकेन्दर , कैथौली , समोगरा , बेलवॉ , लखमीपुर , घमहापुर , सोनवरसा , टेटूआ , अहिरानी , नगापुर , पिण्डराई , पिण्डरा , असवालपुर , अजईपुर , जमापुर , लोकापुर , फूलपुर , सुरही , थाना , रामपुर , बर्जी , चहेरा , विन्दा , थरी , माना (मनी) , प्रहलादपुर , उधोपुर , कठरवॉ
तहसील-सदर- जनपद-वाराणसी 18 राजस्व ग्राम क्षेत्रफल 23.43 वर्ग किलोमीटर
सरैया, अहिरौली, हरदासपुर, सुलेमापुर, गुरवट, भटौली, गोसाईपुर, पलही पट्टी, महादेवपुर, फतेहपुर, राजापुर, रामगांव, बरथौली , ताड़ी, गरसड़ा, हाजीपुर, दुमितवा, बेला
तहसील-सकलडीहा- जनपद-चन्दौली 02 राजस्व ग्राम क्षेत्रफल 1.50 वर्ग किलोमीटर
बिहरा, खैरूद्दीनपुर
तहसील-प.दी.द.उ.नगर, जनपद-चन्दौली 54 राजस्व ग्राम क्षेत्रफल 77.19 वर्ग किलोमीटर
कनेरा, महादेवपुर, सलेमाबाद, ककरहीकला, तारापुर, जीवनपुर, महेवा, ककरही खुर्द, संघती, बगही, सदलपुरा, चन्दौली खुर्द, दयालपुर, मखदूमपुर, कोरी, जलालपुर, मटकुट्टा, नसीरपुर पहन, धूसखास, बसरतियां, हुडरहा, धमिना, ब्सनी, महरो, वाजिदपुर, डवेढिल, गहरपुरा, अकबरपुर उर्फ रामपुर, गंज ख्वाजा, रामपुर उर्फ करनपुर, डिग्घी, मखदूमपुर, झांसी, रामपुर उर्फ अकबरपुर, मुहब्बतपुर (मोहम्मदपुर), नईकोट, रेवसां, बरहुली, कठौड़ी, रेमा, अलीनगर , जगदीशपुर उर्फ भटरिया, गुवास, नियमताबाद, गंगेहरा, कुन्डलिया, बगया, भरछा , तलपरा, सुरौली, मैनुद्दीनपुर, शेखपुर, बौरी, बाराडीह
तहसील-चुनार- जनपद-मिर्जापुर 17 राजस्व ग्राम क्षेत्रफल 19.64 वर्ग किलोमीटर
चुरामनपुर, रूदौली, सुरसी, महरछ, आराजी लाइन सुल्तानपुर, पुरानी छावनी, केला बेला, कुसहॉ , अदलपुरा, सुल्तानपुर खास, मुजाहिदपुर, आराजी सुल्तानपुर, मझवा तरास, चकताल पश्चिम पट्टी, ताल विसुई, चकताल विसुई, चक कुसहॉ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।