बनारस में 261 मकानों के बेसमेंट में बनाई जाएगी पार्किंग, वाराणसी विकास प्राधिकरण ने व्यापारियों संग की बैठक, 110 को खाली करने के लिए जारी किया नोटिस
अपर सचिव (वी.डी.ए.) ने बैठक में बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण ने 261 भवनों का सर्वेक्षण किया है, जिसमें से 151 भवनों के बेसमेंट को खाली करा दिया गया है, जबकि 110 भवनों को खाली करने के लिए नोटिस जारी की गई है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी ने प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना की और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियों को समाप्त करने में सहयोग प्रदान करने के लिए सहमति दी।
पांडेपुर व्यापार मंडल ने बताया कि वहां पार्किंग की कमी के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। वहीं, महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने जानकारी दी कि कॉलोनियों के अंदर अस्पताल और कोचिंग संस्थान बेसमेंट में चल रहे हैं, जिन पर कार्रवाई की आवश्यकता है।
बैठक के अंत में, अपर सचिव (वी.डी.ए.) ने व्यापार मंडल के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भवन स्वामियों को समझाएं कि वे बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियों को तुरंत बंद कर पार्किंग के लिए स्थान का उपयोग करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि फिर भी बेसमेंट में कार्य जारी रहा, तो प्राधिकरण प्रवर्तन कार्रवाई करेगा।
बैठक में अन्य उपस्थित सदस्यों में संयुक्त सचिव (वी.डी.ए.) परमानंद यादव, राष्ट्रीय व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अजीत सिंह बग्घा, और विभिन्न व्यापार मंडलों के अध्यक्ष और महासचिव शामिल थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।