वाराणसी में विकास प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई, बाटा शो-रूम समेत कई भवन सील, नहीं जमा किया था किराया
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण और कई बार नोटिस के बावजूद किराया जमा न करने वाले भवनों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। इस दौरान बाटा शो-रूम समेत नौ भवनों को सील कर अपनी अभिरक्षा में ले लिया गया। प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई से खलबली मची रही।

उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम, शास्त्री नगर योजना स्थित भवन संख्या 03 से 08 तक के लिए 20 वर्षों से 81,68,937.30 रुपये का किराया बकाया था। निगम को कई बार नोटिस भेजे गए। किराया न चुकाने के कारण आवंटन निरस्त कर दिया गया। 6 भवनों को सील कर प्राधिकरण की अभिरक्षा में ले लिया गया।
बाटा शू कम्पनी, नीचीबाग व्यावसायिक केन्द्र की दुकान संख्या-01 व 02 पर विगत 5 वर्षों से 3,16,192 रुपये किराया बकाया था। बार-बार नोटिस के बावजूद न तो भुगतान हुआ और न ही कोई उत्तर मिला, जिसके चलते दुकानें सील कर दी गईं। शास्त्री नगर योजना का उप डाकघर, भवन संख्या-24 पर 20 वर्षों से 99,32,252.48 का किराया बकाया था। बार-बार नोटिस देने के बावजूद कोई भुगतान नहीं हुआ, अंततः उक्त भवन को भी सील कर लिया गया। इन कार्रवाइयों के दौरान अपर सचिव परमानंद यादव, प्रभारी अधिकारी संपत्ति आनंद प्रकाश तिवारी, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, सहायक संपत्ति अधिकारी, रेंट कलेक्टर एवं प्रवर्तन टीम उपस्थित रहे।
वार्ड भेलूपुर अंतर्गत जोन-4 में प्रवर्तन टीम ने एक अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई की। आशुतोष मिश्रा द्वारा पेनिसिया हॉस्पिटल भवन सं. B-36/44B-A.R., मौजा सरायनंदन, कबीर नगर में लगभग 1200 वर्गफुट क्षेत्र में बी+जी+3 तल का अनाधिकृत निर्माण किया गया था। संबंधित धाराओं के अंतर्गत पूर्व चेतावनी के बावजूद निर्माण कार्य जारी था, जिस पर 9 अप्रैल को प्राधिकरण द्वारा भवन को सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी संजीव कुमार व अवर अभियंता सोनू कुमार उपस्थित रहे।

