वाराणसी : अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई, दो प्लाटिंग कराया ध्वस्त, निर्माण सील
वाराणसी। विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण और प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को जोन-4 के वार्ड नगवां और जोन-2 के वार्ड सारनाथ में ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्रवाई की। उपाध्यक्ष के निर्देश पर हुई कार्रवाई के बाद निर्माणकर्ताओं में खलबली मच गई।
जोन-4 के अंतर्गत वार्ड नगवां में दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। पहली कार्रवाई सुमन तिवारी पत्नी दुर्गा प्रसाद तिवारी द्वारा मौजा बेटवारा (प्राथमिक विद्यालय के पास) में विकसित की जा रही लगभग 4 बीघा भूमि पर की गई। यहां बिना लेआउट स्वीकृति के प्लाटिंग की जा रही थी।

दूसरी कार्रवाई अजय मिश्र और नाग्रेन्द द्वारा करूहुआ (हैप्पी मॉडल स्कूल के पास) में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर की गई, जिसमें करीब 3 बीघा भूमि शामिल थी। दोनों ही मामलों में नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर अवैध ढांचे को गिरा दिया गया। मौके पर जोनल अधिकारी श्री संजीव कुमार, अवर अभियंता आदर्श निराला, प्रवर्तन दल, सुपरवाइजर और स्थानीय पुलिस बल तैनात रहे।
इसी क्रम में जोन-2 के वार्ड सारनाथ, अजगढ़ रोड पर नीलम सिंह पत्नी एम.के. सिंह द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध बनाए जा रहे जी+3 तल के भवन को सील किया गया। लगभग 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बने इस भवन में निर्धारित सेटबैक नियमों का उल्लंघन किया गया था। इस कार्रवाई में अवर अभियंता विनोद कुमार, वर्तिका दुबे, प्रवर्तन दल और पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहे।

