वाराणसी : अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई, दो निर्माण किए सील, मची खलबली

वाराणसी। विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उपाध्यक्ष के निर्देश पर जोन-03 क्षेत्र में दो स्थलों पर अवैध निर्माण के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई की गई। इससे खलबली मच गई।
वार्ड-दशाश्वमेध के मडाव, मुल्लनपुर में बिरेंद्र त्रिपाठी द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 333 वर्ग मीटर क्षेत्र में बेसमेंट की ढलाई का कार्य कराया जा रहा था। यह कार्य उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन था। नियमानुसार 10 जून 2025 को स्थल को सील कर दिया गया।
वहीं चांदपुर चौराहा क्षेत्र में पवन कन्नौजिया द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के लगभग 562 वर्ग फीट क्षेत्र में अवैध निर्माण किया जा रहा था। इस निर्माण को भी उक्त अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी सौरव देव प्रजापति, अवर अभियंता रविंद्र प्रकाश, प्रवर्तन दल के सदस्य, सभी सुपरवाइजर तथा पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहे।