वाराणसी : अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, बहु-आवासीय भवन किया सील, मची खलबली
वाराणसी। विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने चेतगंज वार्ड में अवैध रूप से किए जा रहे बहु-आवासीय निर्माण पर सख्त कार्रवाई की है। उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार, जोन-3 की प्रवर्तन टीम ने तरुण मोटवानी, रिचा दहलानी और वर्षा मोटवानी द्वारा भवन संख्या C-19/15-A-2-1+15A-2-1-K, हबीबपुरा, चेतगंज में किए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया। साथ ही निगरानी के लिए चेतगंज पुलिस अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया।
अधिकारियों के अनुसार उस स्थान पर G+2 एकल आवासीय मानचित्र स्वीकृत था, लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए बेसमेंट, भूतल और 3 तलों वाला बहु-आवासीय निर्माण किया जा रहा था। इस अवैध निर्माण को वीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी सौरभदेव प्रजापति और अवर अभियंता रविन्द्र प्रकाश उपस्थित रहे।
उपाध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि वे मानचित्र स्वीकृत कराकर और उसी के अनुसार ही निर्माण कार्य करें। अगर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण पाया जाता है, तो प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।