वाराणसी : अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई, दो निर्माण सील, पुलिस करेगी निगरानी

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से जोन-5 वार्ड मुगलसराय में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रवर्तन टीम ने वार्ड-मुगलसराय अंतर्गत दो स्थानों पर अनधिकृत निर्माण को सील कर दिया।
मौजा सुभाषनगर में केडी. मिश्रा और बेचूपुर में सतनाम सिंह द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था। दोनों मामलों में पूर्व में उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की धाराओं के अंतर्गत नोटिस जारी की गई थी। बावजूद इसके निर्माण कार्य रात्रि के समय गुपचुप तरीके से जारी रहा।
उक्त निर्देशों की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण स्थलों को सील कर दिया और उन्हें संबंधित थाने की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश, अवर अभियंता अशोक कुमार तथा प्रवर्तन टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।