वाराणसी : अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई, दो निर्माण किए सील, मची खलबली

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जोन-1, वार्ड-सिकरौल में दो निर्माणों को सील कर दिया गया। उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-27 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। सील की गई संपत्तियों को संबंधित थाने की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया।
ओमकार प्रसाद पाण्डेय द्वारा निर्मित भवन: मौजा-नदेसर, वार्ड-सिकरौल में लगभग 300 वर्गमीटर भूमि पर जी+3 तल का निर्माण कार्य बिना मानचित्र स्वीकृति के कराया जा रहा था, जिसे सील किया गया। संगीता जायसवाल द्वारा निर्मित भवन: मौजा-वरुणा पुल पश्चिम, वार्ड-सारनाथ में लगभग 100x30 वर्गफुट के क्षेत्र में जी+2 तल का अनाधिकृत निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसे सील कर दिया गया।
उपाध्यक्ष महोदय ने आम जनता से अपील की है कि केवल वाराणसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट वाले प्लॉट ही खरीदें और मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें। उल्लंघन की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।