वाराणसी में अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण का एक्शन, दो निर्माण सील, मचा हड़कंप
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई का दौर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को भी दो अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। वहीं पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया गया। प्राधिकरण की कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।

अवनीश राय की ओर से लगभग 1000 वर्गफुट क्षेत्र में बेसमेंट और भू-तल पर बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसे अवैध मानते हुए प्रवर्तन टीम ने सील कर दिया। वहीं नीलकंठपुरम कॉलोनी, चितईपुर में राकेश पाण्डेय द्वारा 1500 वर्गफुट क्षेत्र में G+2 का निर्माण किया जा रहा था। स्वीकृत मानचित्र न होने के कारण इस निर्माण को भी सील किया गया।
विकास प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि केवल ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें और मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण करें। बिना स्वीकृति निर्माण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वीडीए की इस कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया है।

