वाराणसी विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, अनधिकृत निर्माण किया सील, अवैध प्लॉटिंग पर चलवाया बुलडोजर
वाराणसी। विकास प्राधिकरण (वीडीए) की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई का दौर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को भी प्रवर्तन दल ने कार्रवाई की। अनाधिकृत निर्माण को सील कर पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया। वहीं अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। वीडीए की कार्रवाई से खलबली मची रही।
प्रवर्तन दल ने जोन-2 और जोन-1 में अनधिकृत निर्माण और अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई की। अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने दौलतपुर रोड, भक्तीनगर कालोनी, हशीमपुर, ओम नगर कालोनी, और अन्य क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई स्थानों पर भवन स्वामियों द्वारा आवासीय और व्यावसायिक उपयोग के लिए निर्माण किया जा रहा था। जोनल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अनधिकृत निर्माणों की जांच की जाए और यदि निर्माणकर्ताओं ने बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण किया है, तो उन निर्माणों को रोका जाए।
इसके अलावा प्राधिकरण की जोन-1 की प्रवर्तन टीम ने आज अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ भी कार्रवाई की। वार्ड-शिवपुर के मौजा-पिसौरा में लगभग 9 बीघा क्षेत्रफल में अज्ञात प्लाटिंगकर्ताओं द्वारा अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। प्रवर्तन टीम और पुलिस बल की मदद से इस अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। जोन-2 के अंतर्गत वरुणा नदी के 50 मीटर के अंदर चार अनधिकृत निर्माणों को भी सील किया गया। शिवाधार यादव द्वारा गणपत नगर में की गई अवैध प्लॉटिंग को भी ध्वस्त किया गया। इस दौरान अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा और जोनल अधिकारी श्री संजीव कुमार भी उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।