सिगरा पर बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहा था रेस्टोरेंट, वाराणसी विकास प्राधिकरण ने किया सील

VDA
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने सिगरा स्थित एक मकान के बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित रेस्टोरेंट पर सख्त कदम उठाते हुए उसे सील कर दिया है। यह कार्रवाई वाराणसी जोन-3 के वार्ड-दशाश्वमेध के अंतर्गत की गई, जहां अवैध निर्माण और पार्किंग क्षेत्र में रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा था। 

VDA के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने 18 सितंबर 2024 को स्थल का निरीक्षण किया था और भवन स्वामी को आदेश दिया था कि वह बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के लिए करे, न कि रेस्टोरेंट चलाने के लिए। आदेश की अवहेलना के बाद, जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से चल रहे रेस्टोरेंट को खाली कराकर सील कर दिया।

VDA

पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई

रेस्टोरेंट को सील करने की कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियंता रविन्द्र प्रकाश, प्रवर्तन दल, सुपरवाइजर और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे। 

विकास प्राधिकरण की सख्त चेतावनी

विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महोदय ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल वाराणसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट वाले प्लॉट ही खरीदें और मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें। ऐसा न करने पर प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story