वाराणसी विकास प्राधिकरण ने तीन अवैध निर्माण किया सील, मची खलबली

वाराणसी। अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। प्रवर्तन दल ने सोमवार को तीन अवैध निर्माण सील कर दिए। वहीं इन निर्माणों को पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया। पुलिस इनकी निगरानी करेगी। प्राधिकरण की लगातार चल रही कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची हुई है।
वार्ड-शिवपुर,जूडियो के सामने, तरना के अन्तर्गत विनीत बरनवाल द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए में लगभग 314.9 वर्गमी. में B+G+1 तल का निर्माण कर द्वितीय तल पर शटरिंग का कार्य किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धारा-27, 28 एवं 28 (2) के अन्तर्गत नोटिस जारी की गई। वहीं सोमवार को इसे सील कर दिया गया। इसी तरह वार्ड-शिवपुर, दासेपुर, उडिया बाबा स्कूल के आगे के अंतर्गत आकाश कुमार गौड द्वारा लगभग 278.00 वर्गमीटर में बेसमेन्ट का छत डालकर भूतल पर दीवाल व पिलर का निर्माण कर शटरिंग के कार्य और वार्ड- सिकरौल,मीरापुर बसही, सिन्धोरा रोड के अंतर्गत सुरेन्द्र जायसवाल द्वारा लगभग लगभग 93.00 वर्गमी० में बी+जी+1 तलों के पूर्व निर्मित एवं अध्यासित भवन के भूतल पर चल रही दुकान को सील कर दिया गया।
जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता विजय सिंह और प्रिय अग्रहरि की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लोगों से अपील किया कि बिना नक्शा, ले आउट स्वीकृत कराए किसी भी तरह का निर्माण न कराएं, वरना इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।