वाराणसी : विकास प्राधिकऱण ने एक बीघा अवैध प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर, मचा हड़कंप
वाराणसी। जोन-2 के सारनाथ वार्ड में बिना नक्शा, ले-आउट स्वीकृत कराए लगभग एक बीघा में अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर विकास प्राधिकरण प्रवर्तन दल ने जेसीबी चलवाकर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। वीडीए की कार्रवाई से खलबली मची रही।
सारनाथ वार्ड के मौजा बनकट के में अज्ञात द्वारा लगभग आधा बीघा तथा मौजा- चौबेपुर में लगभग 0.5 बीघा इस प्रकार कुल 1 बीघा क्षेत्रफल अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी l इसकी शिकायत मिलने पर प्रवर्तन दल ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
जोनल अधिकारी संजीव कुमार और अवर अभियंता जेपी गुप्ता की उपस्थिति में कार्रवाई की गई। उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लोगों से अपील किया कि बिना नक्शा, ले-आउट स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का निर्माण न कराएं, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।