वाराणसी में अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई, 4 निर्माण सील, पुलिस करेगी निगरानी

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई का दौर जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को 4 अवैध निर्माण सील किए गए। सील किए निर्माणों को पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया गया।
भेलूपुर वार्ड के बड़ीगैबी क्षेत्र में मोहम्मद इलियास एवं अन्य द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कार्य किया जा रहा था। पहले 1 मई को संबंधित पक्ष को उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा 27, 28(1) और 28(2) के तहत नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद रात्रि के समय चोरी-छिपे निर्माण जारी रखा गया। इस पर भवन को सील कर संबंधित थाने की अभिरक्षा में सौंप दिया गया।
प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने मलदहिया मार्ग का निरीक्षण किया, जिसमें जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियंता राजू कुमार व प्रवर्तन टीम मौजूद रही। निरीक्षण के दौरान तीन अवैध निर्माणों को मौके पर ही सील किया गया। सरला बेन रसिक भाई समानी द्वारा आराजी नंबर 699, कबीर कार्तिक मंदिर, जैतपुरा में जी+3 की स्वीकृति के विरुद्ध जी+4 व्यावसायिक निर्माण, अलका ग्रोवर द्वारा विजयनगर कॉलोनी गेट के सामने लगभग 2500 वर्गफीट में जी+2 अवैध निर्माण और सोनी गुप्ता व शत्रुघ्न गुप्ता द्वारा लोहामंडी, मलदहिया में 600 वर्गफीट में जी+3 व्यावसायिक निर्माण को सील कर दिया गया।