वाराणसी में अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन निर्माण सील, पुलिस करेगी निगरानी

वाराणसी। जिले में अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शनिवार को शिवपुर और दशाश्वमेध वार्ड में बिना नक्शा, ले-आउट स्वीकृत कराए हो रहे तीन अवैध निर्माण को सील कर दिया। पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया गया।
वार्ड दशाश्वमेध के अंतर्गत सिगरा मौजा स्थित भवन संख्या D-59/15, स्वामी हरिकेश बहादुर सिंह के स्वामित्व वाले भवन में लगभग 130 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध निर्माण पाया गया। भूतल पर छत डालकर फिनिशिंग कार्य किया जा रहा था। उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा 27 के तहत नोटिस जारी करने के बाद आज स्थल को सील कर संबंधित थाने की अभिरक्षा में सौंप दिया गया। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियंता रविंद्र प्रकाश तथा प्रवर्तन टीम मौजूद रही।
वार्ड शिवपुर में दो अलग-अलग स्थलों पर अवैध निर्माण की पुष्टि होने पर उन्हें भी सील किया गया। सौरभ पटेल द्वारा मौजा फुलवरिया रोड, कैंट क्षेत्र में लगभग 148 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बेसमेंट (B+G) सहित भू-तल पर कॉलम खड़ा कर फिनिशिंग कार्य किया जा रहा था, जिसे बिना मानचित्र स्वीकृति कराए अवैध पाया गया। अज्ञात व्यक्ति द्वारा भीम नगर, वरुणा ब्रिज के पास लगभग 25 वर्गमीटर क्षेत्रफल में कालम खड़ा कर निर्माण कार्य किया जा रहा था। यह निर्माण भी बिना स्वीकृति के पाया गया और उसे सील कर संबंधित थाने को सौंपा गया। जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता रोहित कुमार और प्रवर्तन टीम उपस्थित रही।