वाराणसी : रोक के बावजूद चोरी-छिपे करायी जा रही थी भवन की फिनिशिंग, वीडीए ने दोबारा किया सील, मची खलबली
वाराणसी। अनाधिकृत रुप से निर्मित हो रहे भवन को सील मुक्त किए जाने पर रोक के बावजूद भवन स्वामी की ओर से चोरी-छिपे फिनिशिंग का काम कराया जा रहा था। इसकी शिकायत के बाद पहुंची वीडीए की टीम ने भवन को दोबारा सील कर दिया। वहीं निगरानी के लिए पुलिस अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया।
सिकरौल वार्ड के अतर्गत अरविंद सिंह वगैरह आराजी संख्या 678 मौजा सिकरौल वाराणसी में पूर्व में स्वीकृत मानचित्र बीजी+2 तलों का निर्माण कार्य किया जा रहा था। अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध यूपी नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) व 28 (ii) के अन्तर्गत दिनांक 27 जनवरी 2020 को नोटिस भेजी गई थी। इसके बावजूद पक्ष की ओर से लगातार निर्माण कार्य किया जा रहा था। नोटिस के उपरांत अनधिकृत निर्माण को जारी रखने पर भवन को 9 जुलाई 2021 को सील कर दिया गया था।
निर्माणकर्ता के प्रार्थनापत्र के क्रम में वीडीए उपाध्यक्ष ने 31 दिसंबर को स्वीकृति दी। इसके बाद भवन को सीलमुक्त कर दिया गया। लेकिन पक्ष द्वारा शमन मानचित्र स्वीकृत होने से पूर्व कोई भी अतिरिक्त निर्माण न कराने को कहा गया था। हालांकि भवन स्वामी की ओर से चोरी-छिपे लगातार फिनिशिंग का काम कराया जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश, अवर अभियन्ता अतुल मिश्रा के नेतृत्व में पहुंचे प्रवर्तन दल ने भवन को दोबारा सील कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।