वाराणसी: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बहराइच हिंसा को बताया षड़यंत्र, कहा – जांच चल रही है, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

brajesh pathak
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बहराइच में हुई हिंसक घटना को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे किसी षड्यंत्र की संभावना की जांच की जा रही है। सरकार ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और इसके लिए उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। 

ब्रजेश पाठक ने कहा कि शरारती और आपराधिक तत्वों की पहचान की जा रही है और जो भी इस घटना का दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों की भूमिका और उनकी लापरवाही की भी जांच चल रही है। 

डिप्टी सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और पूरे राज्य में सतर्कता बरती जा रही है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story