वाराणसी: विभाजन विभीषिका कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बंटवारे के शहीदों को किया नमन

Brajesh pathak
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बुधवार को वाराणसी पहुंचे। यहां वह लहुराबीर स्थित आर्य महिला डिग्री कॉलेज के कार्यक्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। भारत पाकिस्तान विभाजन विभीषिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने विभाजन के दौरान हुए शहीदों को याद किया। 

विभीषिका को याद करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारत पाक विभाजन एक राजनीतिक आदेश था। विभाजन के दौरान बड़ी संख्या में हिन्दुओं की हत्या हुई थी। आज इसे याद करने का दिन है। 

Brajesh pathak

डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम से बाहर आकर मीडिया से भी बातचीत किया। कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश के आरोपी नवाब सिंह मामले में कहा कि समाजवादी पार्टी गठन काल से ही गुंडई और अराजकता को बढ़ावा देती है। समाजवादी पार्टी बहू बेटियों की इज्जत को लूटने वालों को प्रमोट करती है। समाजवादी पार्टी जब भी सत्ता में आई है बहू बेटियों की इज्जत को खतरे में डालने का काम किया है।

डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव द्वारा आरोपी के DNA टेस्ट की मांग पर कहा कि अयोध्या में डीएनए टेस्ट का राग अलाप रहे थे तो कन्नौज में नार्को टेस्ट कराने की बात कह रहे हैं। समाजवादी पार्टी का अपराध से गहरा नाता रहा है। जमीनों और मकानों पर कब्जा करने का काम सपा करती रही है।कहा कि दोनों ही मामलों में कोर्ट से पैरवी करके आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का काम करेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story