वाराणसी : डिप्टी सीएम ने विपक्षियों पर बोला हमला, बोले, जनता कह रही साइकिल पंचर है, सपा, बसपा व कांग्रेस से राजनीति का किया अपराधीकरण

वाराणसी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM keshav prasad maurya) मंगलवार को वाराणसी (varanasi) पहुंचे। उन्होंने विपक्षियों पर तीखा हमला किया। बोले, जनता साइकिल को बिना वोट दिए ही जोर-जोर से बोल रही कि वह पंचर है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने राजनीति का अपराधीकरण किया। डबल इंजन की सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया। जनता उसे सराह रही है।
उन्होंने कहा कि सपा जनता से झूठे वादे करती है। झूठे शिलान्यास करना, यही सपा सरकार का काम था। लोग जानते हैं डबल इंजन की सरकार इस समय है। यदि ट्रिपल इंजन सरकार बन जाए तो नगरों का भी तेजी से विकास होगा। इससे जनता का जीवन खुशहाल होगा। कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस ने राजनीतिक का अपराधीकरण, भ्रष्टाचारीकरण कर किया। सत्ता प्राप्त करने के लिए राजनीतिक का जातिवादीकरण किया।
उन्होंने कहा कि यदि अपराधी के पहला अपराध करने पर ही सत्ता उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रभावी पैरवी करती तो यूपी में अपराध करने के पहले अपराधी सोचते। कहा कि भाजपा में कोई भी गलत काम नहीं कर सकता।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।