वाराणसी: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जातीय जनगणना के फैसले का किया स्वागत, कहा - मोदी सरकार ने बाबा साहब के सपनों को किया साकार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए इसका स्वागत किया है। बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह निर्णय सामाजिक न्याय की दिशा में एक मील का पत्थर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह कदम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को धरातल पर उतारने वाला है।
मौर्य ने कहा कि जातिगत जनगणना के बिना यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि किस वर्ग की हिस्सेदारी कितनी है। इस फैसले से समाज के सभी वर्गों को न्याय मिलेगा और ओबीसी, दलित तथा पिछड़े वर्गों की वास्तविक स्थिति सामने आ सकेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरक्षण की व्यवस्था में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा और जिस प्रकार से अब तक लोगों को इसका लाभ मिलता रहा है, वह आगे भी जारी रहेगा।
उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एनडीए के सभी घटकों, खासकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी जिक्र किया, जिन्होंने इस कदम का समर्थन किया है। मौर्य ने कहा कि "यह स्वतंत्र भारत के इतिहास के सबसे बड़े और दूरगामी प्रभाव डालने वाले फैसलों में से एक है।"
डिप्टी सीएम ने समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों से अपील किया कि वे इस फैसले को नई दिवाली की तरह मनाएं। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन लोगों को हक दिलाने वाला है, जो दशकों से गिनती में नहीं आए।
कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर जवाब देते हुए मौर्य ने कहा कि विपक्ष के पास अब कहने के लिए कुछ नहीं बचा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियां केवल बातें करती हैं, लेकिन कोई ठोस काम नहीं करतीं। भाजपा ही है जो जनहित के फैसले ले रही है और उन्हें अमल में भी ला रही है।
आतंकवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में केशव मौर्य ने कहा कि भारत पहले भी आतंकियों को सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए जवाब दे चुका है और भविष्य में भी उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों को सख्त सजा दी जाएगी और हमारे जवान उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे।
डिप्टी सीएम ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है, और जो लोग सोचते थे कि भाजपा जातीय जनगणना नहीं कर पाएगी, उन्हें आज करारा जवाब मिल गया है। भाजपा केवल घोषणाएं नहीं, निर्णय की राजनीति करती है।
देखें वीडियो