वाराणसी: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जातीय जनगणना के फैसले का किया स्वागत, कहा - मोदी सरकार ने बाबा साहब के सपनों को किया साकार

keshav maurya
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए इसका स्वागत किया है। बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह निर्णय सामाजिक न्याय की दिशा में एक मील का पत्थर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह कदम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को धरातल पर उतारने वाला है।

keshav maurya

मौर्य ने कहा कि जातिगत जनगणना के बिना यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि किस वर्ग की हिस्सेदारी कितनी है। इस फैसले से समाज के सभी वर्गों को न्याय मिलेगा और ओबीसी, दलित तथा पिछड़े वर्गों की वास्तविक स्थिति सामने आ सकेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरक्षण की व्यवस्था में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा और जिस प्रकार से अब तक लोगों को इसका लाभ मिलता रहा है, वह आगे भी जारी रहेगा।

keshav maurya

उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एनडीए के सभी घटकों, खासकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी जिक्र किया, जिन्होंने इस कदम का समर्थन किया है। मौर्य ने कहा कि "यह स्वतंत्र भारत के इतिहास के सबसे बड़े और दूरगामी प्रभाव डालने वाले फैसलों में से एक है।"

डिप्टी सीएम ने समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों से अपील किया कि वे इस फैसले को नई दिवाली की तरह मनाएं। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन लोगों को हक दिलाने वाला है, जो दशकों से गिनती में नहीं आए।

कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर जवाब देते हुए मौर्य ने कहा कि विपक्ष के पास अब कहने के लिए कुछ नहीं बचा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियां केवल बातें करती हैं, लेकिन कोई ठोस काम नहीं करतीं। भाजपा ही है जो जनहित के फैसले ले रही है और उन्हें अमल में भी ला रही है।

keshav maurya

आतंकवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में केशव मौर्य ने कहा कि भारत पहले भी आतंकियों को सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए जवाब दे चुका है और भविष्य में भी उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों को सख्त सजा दी जाएगी और हमारे जवान उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे।

keshav maurya

डिप्टी सीएम ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है, और जो लोग सोचते थे कि भाजपा जातीय जनगणना नहीं कर पाएगी, उन्हें आज करारा जवाब मिल गया है। भाजपा केवल घोषणाएं नहीं, निर्णय की राजनीति करती है।
देखें वीडियो


 

Share this story