वाराणसी : बारिश में डेंगू का खतरा बढ़ा, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग, दीनदयाल जिला अस्पताल में अलग वार्ड में सारे इंतजाम
वाराणसी। बारिश में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के साथ ही डेंगू का खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है। यहां डेंगू के इलाज के लिए सारी व्यवस्थाएं हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी कोई डेंगू की मरीज नहीं मिला है, फिर भी संभावित लक्षण वाले मरीजों की जांच की जा रही है।
जिला अस्पताल में सीएमएस डॉक्टर दिग्विजय सिंह एवं असिस्टेंट सीएमएस डॉक्टर प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में डेंगू के मरीजो के लिए सारी सुविधाएं अभी से तैयार कर ली गई हैं। अस्पताल में जो भी मरीज आ रहा है, उसका पहले ब्लड सैंपल लेकर जांच की जा रही है। डेंगू की पुष्टि होगी तभी उसको इस वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जाएगा। स्नेहा सिंह एक्सीएन ने बताया कि अभी डेंगू के मरीज नहीं आ रहे हैं। जो भी मरीज आ रहे हैं वे सस्पेक्टेड हैं। उनको रखा जा रहा है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव या नेगेटिव जैसा भी रहेगी उसके हिसाब से आगे उपचार किया जाएगा।
अलग से 20 बेड, अस्पताल में प्रोटोकाल
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में आइसोलेटेड 20 बेड रखे गए हैं। गंभीर मरीजों के लिए अलग से क्राइटेरिया बनाई गई है। अस्पताल में प्रोटोकॉल लागू किया गया है। संचारी रोग से बचने के लिए सारे नियम कानून डिस्प्ले किए गए हैं। ऑडियो और वीडियो भी चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
प्लेटलेट्स की कमी नहीं
पंडित दीनदयाल उपाध्याय में प्लेटलेट्स की भी कमी नहीं है। अस्पताल के ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स उपलब्ध है। यहां एसटीपी की व्यवस्था नहीं है, लेकिन रक्तदाताओं की लिस्ट हॉस्पिटल में रखी जाती है। उन्हें फोन करके बुलाया जाता है। इमरजेंसी में सारी चिकित्सा सुविधा फ्री मिलेगी। मरीज से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई गंभीर मरीज आएगा तो उसका प्रोटोकॉल के अनुसार बेहतर उपचार किया जाता है। प्लेटलेट्स और ब्लड की तुरंत उपलब्ध कराया जाता है। जरूरत पड़ती है तो स्टाफ भी प्लेटलेट्स डोनेट कर देते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।