वाराणसी : दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए ध्वस्तीकरण जारी, भारी पुलिस बल की तैनाती में कार्रवाई, अफसर मौजूद
वाराणसी। दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण परियोजना के दूसरे चरण के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग की ओर से ध्वस्तीकरण अभियान तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल उन्हीं भवनों पर की जा रही है, जिनके स्वामियों को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जा चुका है।

शनिवार को अभियान के तहत दालमंडी क्षेत्र स्थित सी.के.-39/5 नंबर भवन का ध्वस्तीकरण कराया गया। इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पीडब्ल्यूडी की ओर से 20 से अधिक श्रमिक लगाए गए, जिन्होंने मशीनों की सहायता से भवन के हिस्सों को गिराने का कार्य किया। पूरे अभियान की निगरानी विभागीय अधिकारियों द्वारा की जाती रही।

सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में संभाली गई। मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या विरोध की स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस की मौजूदगी के चलते अभियान के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई और कार्य सुचारु रूप से चलता रहा।

वहीं लोक निर्माण विभाग के एक्शीएन इंजीनियर के.के. सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और तकनीकी पहलुओं पर नजर बनाए रखी। अधिकारियों के अनुसार दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ते यातायात दबाव को कम करना और आवागमन को सुगम बनाना है। मार्ग चौड़ा होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ व्यापारियों और श्रद्धालुओं को भी राहत मिलने की उम्मीद है।

पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन ने दोहराया कि आगे भी चरणबद्ध तरीके से ध्वस्तीकरण और निर्माण कार्य जारी रहेगा। परियोजना को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कार्रवाई पूरी तरह नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुरूप हो।




