वाराणसी : डीसीपी ने क्रिटिकल बूथों का किया निरीक्षण, परखी सुरक्षा व्यवस्था
वाराणसी। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य व अपर पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल ने लोकसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के मद्देनजर बड़ागांव थाना क्षेत्र के क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था देखी। साथ ही चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया। अधिकारियों ने मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।
अधिकारियों ने क्षेत्र के राजकीय विद्यालय हसनपुर, श्री जगतनरायन तिवारी विद्यालय साधोगंज व प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुर बल्नेरेबल/क्रिटिकल बूथों का अवलोकन किया। इस दौरान चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों/व्यवस्थाओं की जानकारी ली। चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने हेतु थाना बड़ागांव पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वल्नरेबिलिटी के कारक व्यक्तियों से वार्ता कर आवश्यक आदेश निर्देश दिए। इस दौरान बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे- बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था देखी। साथ ही सभी बूथों पर आयोग के मानक के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।