वाराणसी : लापरवाही पर दशाश्वमेध और शिवपुर एसओ निलंबित, मीरघाट की घटना के बाद सीपी ने की कार्रवाई
वाराणसी। दशाश्वमेध थाना के मीरघाट में दिनदहाड़े सरेआम कई राउंड गोली चलने की घटना को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने लापरवाही पर दशाश्वमेध एसओ के साथ ही चौकी प्रभारी दशाश्वमेध को निलंबित कर दिया है। शिवपुर एसओ के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई है। इससे महकमे में खलबली मची है।
शहर के सबसे हाई सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले श्री काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में रविवार की दिनदहाड़े 15 राउंड गोलियां चलीं। सपा नेता व पूर्व पार्षद को मारने की नीयत से आए हमलावरों ने बंदूक व तमंचा से ताबड़तोड़ फायरिंग की। बालक समेत तीन लोगों को गोली लगी। घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही पर दशाश्वमेध एसओ राकेश पाल, चौकी प्रभारी दशाश्वमेध राम प्रभाव सिंह और प्रभारी निरीक्षक शिवपुर रविशंकर त्रिपाठी को निलंबित कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।