वाराणसी : ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, लंका मैदान के पास हुई घटना 

WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता- राकेश सिंह

रामनगर (वाराणसी)। रामनगर थाना के लंका मैदान पर सोमवार की शाम सड़क हादसे में अधेड़ साइकिल सवार की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। मृतक की उम्र 55 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। 

सोमवार की शाम 7 बजे के आसपास एक साइकिल सवार व्यक्ति रामनगर की तरफ आ रहा था। वह जैसे ही लंका मैदान के पास स्थित कुंए के पास पहुचा, पीछे से आ रहे ट्रक ने साइकिल में धक्का मार दिया। जिसके चलते वह सड़क की ओर गिरा और ट्रक उसे कुचलते हुए आगे निकल गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना के बाद चालक ने ट्रक तेजी से भगाया और कुछ दूर पंचवटी के पास खड़ी कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शिनाख्त की कोशिश की लेकिन उसके पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। लोगों का अनुमान है कि मृतक मजदूरी करता था और मजदूरी करके अपने घर लौट रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया।

Share this story